Tuesday, November 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: नेक काम : बांदा में पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने कराया नेत्र शिविर का आयोजन

नेक काम : बांदा में पूर्व विधायक ने कराया नेत्र शिविर का आयोजन

नेक काम : बांदा में पूर्व विधायक ने कराया नेत्र शिविर का आयोजन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले के लुकतरा गांव में पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने नेत्र शिविर का आयोजन कराया। यह शिविर सकुशल संपन्न हुआ। शिविर में करीब 155 मरीजों की आंखों का परीक्षण हुआ। इनमें से लैंस प्रत्यारोपण के लिए 37 मरीजों को ऑपरेशन हेतु जानकीकुंड चिकित्सालय https://samarneetinews.com/big-mistake-in-banda-jail-where-mafia-mukhtar-was-present-dig-jail-sought-reply-from-jail-superintendent/ चित्रकूट भेजा गया। वहीं 55 मरीजों को निःशुल्क दवाएं और चश्में वितरित किए गए। जानकीकुंड चिकित्सालय के कुशल नेत्र विशेषज्ञों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों की जांच की गई। https://samarneetinews.com/banda-unidentified-dead-body-of-known-as-lucky-of-awas-vikas-church-compound/ चिकित्सकों की टीम में डा. पंकज गुप्ता, डा. नयन मिश्र नेत्र विशेषज्ञ, नरोत्तम, सूरज देवेंद्र आदि शामिल रहे।...