
बांदा में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, दो लेखपालों समेत 4 घायल
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में अलग-अलग हादसों में दो लेखपालों समेत 3 लोग हादसे में घायल हो गए। कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां गांव निवासी सुजीत (25) पुत्र रामनरेश पैलानी में लेखपाल के तौर पर तैनात हैं। शाम को सुजीत अपने साथी गड़रिया गांव के लेखपाल रमन (40) के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पिपरहरी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक जा भिड़ी। इससे दोनों लेखपाल घायल हो गए। दोनों घायल लेखपाल शहर में ही किराए के मकान में रहते हैं। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नेढ़ुवा गांव निवासी बिहारी (35) पुत्र रामसेवक सोमवार की शाम को मजदूरी करने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था।
बड़ोखर गांव के पास मिला शव
रास्ते में बाइक ने मजदूर को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी गंगादीन (32) पुत्र रामऔतार प्राइवेट बस...