
कानपुर में होटल में दो छात्राओं को बंधक बनाकर रेप, धमकी देकर दोनों आरोपी फरार
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के घंटाघर इलाके से एक बड़ी वारदात सामने आ रही है। घंटाघर चौराहे पर स्थित जेके पैलेस नाम के होटल में दो छात्राओं को युवकों ने बंधक बनाकर रेप कर डाला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वारदात शहर के अतिव्यस्तम इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने दो दोस्तों के खिलाफ हरबंशमोहाल थाने में दुष्कर्म के साथ ही पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों लड़कियां नाबालिग बताई जा रही हैं।
घंटाघर पर स्थित होटल जेके पैलेस में हुई वारदात
बताया जाता है कि डिप्टी पड़ाव निवासी एक कारीगर की 15 साल की बेटी शहर के बड़ा चौराहे पर स्थित इंटर कालेज में 9वीं की छात्रा है। लड़की के पिता का कहना है कि बीती 16 अप्रैल को उनकी बेटी के पास फर्रुखाबाद में रहने वाली उसकी चचेरी बहन के देवर अंकित ने फोन किया।
ये भी पढ़ेंः ...