अपना भला करना है तो पहले दूसरों का भला कीजिए- आयुक्त
समरनीति न्यूज, बांदाः विकासभवन में आज जलसंकट से निपटने को लेकर अधिकारियों और किसानों की एक कार्यशाला हुई। इसमें जलसंकट से निपटने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। किसानों ने अपनी बात रखी और अधिकारियों ने अपने सुझाव। इस तरह कई बड़ी बातें सामने निकलकर आईं। इस बैठक में आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल रामविशाल मिश्रा भी मौजूद रहे।
विकास भवन में किसानों संग अफसरों ने किया जलसंकट से निपटने को विचार-विमर्श
विकास भवन बांदा में जल संकट से निपटने के लिए बैठक हुई किसानों स्वैच्छिक संगठनों प्रशासनिक अधिकारियों ने आपस में 4 घंटे 30 मिनट मंथन किया। आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि जल बचाना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। इस पृथ्वी पर जितने भी जीव हैं सभी को ईश्वर ने बनाया है। सभी को भोजन का अधिकार है। कहा कि कोई किसी का भोजन ना छीने। यही अच्छा मार्ग है। आयुक्त ने कहा कि यदि हम अपना भला चाहते हैं तो हमें दूसरे...
