Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दीपू मिश्रा

कानपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जेसीबी से निकाला गया नाले से शव

कानपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जेसीबी से निकाला गया नाले से शव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के दादानगर इलाके में आज एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। शव को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इंतजाम करना पड़ा। इसके बाद शाव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया। मरने वाले युवक की पहचान 38 साल के दीपू मिश्रा पुत्र स्व. सिद्धनाथ मिश्रा निवासी दादानगर के रूप में हुई है। होटल पर काम करता था दीपू मिश्रा   बताया जाता है कि दीपू नशे का आदी था और बीते लगभग 4 साल से उसके पत्नी से भी संबंध टूट चुके थे। दीपू मिश्रा नाले के बगल में बना एक होटल में काम करता था। होटल मालिक ने बताया करीब 1 साल से दीपू उसके यहां काम कर रहा था। पुुलिस कर रही छानबीन   आसपास के लोगों का कहना है कि बीते दो दिन से दीपू दिखाई नहीं दिया था। उसकी पत्नी का नाम रानी है जो अब रावतपुर गांव में रह रही है। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे ह...