Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दीप ढाबा

..जब बांदा में एसपी को सामने देखकर उतरा नशेबाजों का नशा, दीप ढाबे का संचालक हिरासत में

..जब बांदा में एसपी को सामने देखकर उतरा नशेबाजों का नशा, दीप ढाबे का संचालक हिरासत में

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
दीप ढाबे पर संचालक को पकड़कर पूछताछ करती पुलिस व मौजूद एसपी गनेश प्रसाद साहा। समरनीति न्यूज, बांदाः शहर की सड़कों पर और इससे सटे इलाकों में बने ढाबों और होटलों व ढेलों पर खुलेआम शराबबाजी होती है। इसकी पोल आज जिले के तेज-तर्रार नए पुलिस कप्तान गनेश प्रसाद साहा के सामने भी खुल गई।  दीप ढाबे पर खुलेआम हो रही थी शराबबाजी  दरअसल, शनिवार शाम को पुलिस अधीक्षक श्री साहा पुलिस टीम के साथ शहर से सटे अतर्रा रोड पर स्थित दीप ढाबे पर पहुंचे। वहां ढाबा संचालक व कई अन्य लोग खुलेआम बैठकर शराब के जाम लड़ा रहे थे।  दीप ढाबे पर संचालक को पकड़कर पूछताछ करती पुलिस व मौजूद एसपी गनेश प्रसाद साहा। पुलिस टीम ने शराब पीते हुए इन लोगों को दबोच लिया। हांलाकि पुलिस को देखकर इनके होश उड़ गए। आधी शराब तो उतर गई, बाकी की आधी जो चढ़ी थी उसे पुलिस ने कोतवाली ले जाकर उतार दिया। ये भी पढ़...