
UP: फांसी पर लटकता मिला अर्चना का शव-दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने कही यह बात..
समरनीति न्यूज, बांदा: ससुराल में एक विवाहित युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला। मृतक महिला के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ राजवीर सिंह ने कहा है कि मौके पर फारेंसिक जांच कराने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चिल्ला के महेदू गांव की घटना
जानकारी के अनुसार, चिल्ला थाना क्षेत्र के महेदू गांव के विपिन कुमार कुमार की पत्नी अर्चना देवी (30) की बुधवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव फांसी पर लटकता मिला। मृतका के चचेरे जेठ अमरपाल का कहना है कि विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाई है।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतका के चित्रकूट के रेहुटा के रहने वाले देवी दयाल का कहना है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या की गई है। हत्या करके शव को लटकाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हो...