Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: डेंगू मरीज

बांदा में डेंगू के 8 और पाॅजिटिव मरीज मिले, दो भर्ती..

बांदा में डेंगू के 8 और पाॅजिटिव मरीज मिले, दो भर्ती..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में डेंगू का खतरा लगातार बना हुआ है। जिला अस्पताल की पैथालाॅजी में जांच के दौरान 8 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। बांदा जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 75 हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पैथालाॅजी में डेंगू की जांच के लिए 32 सेंपल लिए गए। इनमें से 8 मरीज डेंगू पाॅजिटिव मिले। इनमें आशा (50) निवासी धुंधुई, रिषभ (15)  बंगालीपुरा, अमन सेन (17) स्वराज कालोनी, अदीबा (18) गूलरनाका, अजय (32) भरुआ सुमेरपुर, सुनील (18) गाजीपुर, सुशील (15) खैराडा मटौंध और शुभलाभ (42) लखनकालोनी (अतर्रा) शामिल हैं। इन मरीजों में सुशील और शुभलाभ को भर्ती किया गया है। ये भी पढ़ें : चिंताजनक : बांदा में बढ़ रहीं कम उम्र वालों में सुसाइड्स, एक और किशोरी ने दी जान https://samarneetinews.com/in-kanpur-innocent-daughter-exposed-mothers-illicit-relations-doctor-husba...
बांदा में डेंगू का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज में जुटे डाक्टर

बांदा में डेंगू का मरीज जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज में जुटे डाक्टर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में मौसम ने जिस तरह से तेजी से पलटी मारी है उससे तो यही लग रहा था कि मच्छरों के जानलेवा हमले से राहत मिलेगी। लेकिन ऐसा है नहीं। क्योंकि सर्दी कम होने के बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हुआ है बल्कि अब भी इनसे बचाव की जरूरत है। जिला अस्पताल में डेंगू के एक मरीज को भर्ती कराया गया है। इससे साफ है कि अब भी मच्छरों का प्रकोप जारी है। बीते कई दिनों से बुखार से थे पीड़ित   बताया जाता है कि गिरवां थाना क्षेत्र के जागेश्वर (60) को लगातार बुखार की शिकायत थी। परिवार के लोगों ने उनका कई जगह इलाज कराया। कभी बुुखार उतर गया तो फिर दोबारा आ जाता था। बीते कुछ दिनों से लगातार बुखार था। इसको लेकर परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई। वे उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। ये भी पढ़ेंः बांदा के पाश इलाके में डाक्टर के घर के ताले तोड़कर चोरों ने किए हाथ साफ, उखाड़ ले गए कैमरे वहा...