आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 7 की मौत और 33 घायल, बचाव कार्य जारी
समरनीति न्यूज, डेस्कः रविवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 33 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जाता है कि रविवार सुबह एक प्राइवेट बस दिल्ली से चलकर वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के करहल के माइलस्टोन 87 के पास तेज रफ्तार ट्रक से इस बस की टक्कर हो गई।
घायलों को सैफई मिनी अस्पताल में कराया भर्ती
टक्कर इतनी तेज कि बस के परखच्चे ही उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाव कार्य किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन के आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की वजह दोनों गाड़ियों की तेज रफ्ता...
