
कानपुर में जहरीली गैस की चपेट में आकर 1 मजदूर की मौत, 3 गंभीर
समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जाजमऊ इंडस्ट्रियल एरिया में टेनरी के टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूर बेहोश हो गए। बताया जाता है कि ये चारों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए। यह घटना चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके में अशर्फाबाद में स्थित असफाक की जार्ज इंपेक्स टेनरी में हुई है।
जाजमऊ इलाके में अशर्फाबाद में स्थित जार्ज इंपेक्स टेनरी की घटना
चारों की हालत बिगड़ती देख उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मजदूर की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ेंः जब अचानक धू-धूकर जल उठी बस, बाल-बाल बचीं 25 जिंदगियां
बताया जाता है कि परिजनों ने सड़क जाम कर दी। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके किसी तरह जाम खुलवाया। घटना में टेनरी मालिक और...