CM Yogi बोले, सनातन के लिए सिख गुरुओं के बलिदान अविस्मरणीय
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सिखों के नौवें गुरु 'हिन्द दी चादर' गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आज लखनऊ में समारोह हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म के प्रति समर्पण का संदेश दिया। यहां तक कि धर्म के लिए अपना शीश कटवा दिया।
सिखों के नौवें गुरु 'गुरु तेग बहादुर जी' का 350वां शहीदी दिवस
उनका यह बलिदान देश की एकता और अखंडता के काम आया। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं की वजह से ही आक्रांताओं के मंसूबे सफल नहीं हुए। सिखों के पहले गुरु 'गुरु नानक' देव जी ने 1510 से 1515 के बीच अयोध्या का दौरा किया था।
कहा, बाबर को जाबर कहने की हिम्मत 'गुरु नानक देव जी' ने दिखाई
इसके बाद बाबर ने मंदिर को क्षतिग्रस्त करने का काम शुरू कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि बाबर को जाबर कहने की हिम्मत गुरु नानक देव जी ही दिखाई। फिर गुरु तेग ...
