Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ‘गब्बर सिंह’

बुंदेलखंड के ‘गब्बर सिंह’ डकैत बबुली कौल का साथी सोनवा चढ़ा पुलिस के हत्थे

बुंदेलखंड के ‘गब्बर सिंह’ डकैत बबुली कौल का साथी सोनवा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड का ‘गब्बर सिंह’ डकैत बबुली कोल के गैंग का खतरनाक बदमाश सोनवा उर्फ सोना उर्फ बाबा कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर की रायफल, 14 कारतूस और लगभग डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए आज बांदा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी एलबीके पाल ने प्रेसकांफ्रेंस में दी। प्रेसकांफ्रेस के दौरान जानकारी देते एएसपी एलबीके पाल  इस दौरान गिरफ्तार डकैत को भी मीडिया के सामने लाया गया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष कालिंजर नीरज कुमार और स्वाट टीम प्रभारी संतोष सिंह ने अपनी पुलिस टीमों के साथ गश्त के दौरान बदमाश सोनवा को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली भी चलाई। ये भी पढ़ेंः पुलिस को फिर चकमा दे गया बुंदेलखंड का “गब्बर सिंह”, डकैत बबुली कौल पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाश को धर-दबो...