
लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर लूटे 10 लाख
समरनीति न्यूज, लखनऊः एक और पुलिस की सख्ती और दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में अपराधियों का सिर चढ़कर बोलता दुस्साहस। इसी के बीच आज बेखौफ बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में एक गैस एजेंसी के कैशियर को लूट के इरादे से गोली मार दी। इसके बाद बदमाश उससे 10 लाख रुपए लूट ले गए। गोली कैशियर के सीने को चीरती हुई पार निकल गई। इससे कैशियर की मौत हो गई।
बैंक में रुपए जमा करने गया था कैशियर
अफसोस की बात यह रही कि सूचना के बावजूद न समय पर पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस। लिहाजा लोगों ने निजी वाहन से कैशियर को अस्पताल पहुंचाया। वहां कैशियर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड सिपाही को बेटे ने पहले गोली मारी फिर बांके से रेता गला, फरार
बताया जाता है कि गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह (45) सुबह लगभग साढ़े 10 बजे लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख रुपए जमा करने...