Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कानपुर के घाटमपुर में हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Kanpur: चलते डंपर में लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

Kanpur: चलते डंपर में लगी आग-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में ट्रक धू-धूकर जलने लगा। फिर आग का गोला बन गया। हाइवे पर आग की इस घटना से वाहनों के पहिए जहां के तहां रुक गए। इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में पतारा कस्बे के पास की है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। कानपुर-सागर हाइवे पर लगभग दो घंटे यातायात पूरी तरह से बंद रहा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ये भी पढ़ें: 21 साल की गुड़िया की मौत से उठे सवाल, हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला https://samarneetinews.com/in-banda-death-of-21year-old-gudiya-raises-questions-murder-suicide/ https://samarneetinews.com/two-criminals-who-opened-fire-at-dishapatanis-house-in-bareilly-killed-in-encounter/ https://sam...