बांदा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन-ज्ञापन
समरनीति न्यूज, बांदा: निजी स्कूलों में मनमाने ढंग से बढ़ाई गई फीस को लेकर कांग्रेस ने आज बांदा में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में पैदल मार्च कर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा रहे हैं। बांदा समेत यह स्थिति पूरे प्रदेश में है।
किताबों-यूनिफार्म में ले रहे कमीशन
इनपर लगाम कसनी जरूरी है। साथ ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदवा कर कमीशन ले रहे हैं। अभिभावकों पर चुनिंदा दुकानों से खरीददारी का दबाव भी बना रहे हैं। इस मौके पर बांदा जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित के अलावा शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, बीलाल, सन्तोष द्विवेदी, आकाश दीक्षित, आदित्य कुमार सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा में 3 य...









