
अखिलेश यादव पर बांदा BJP विधायक का बड़ा हमला, कहा-अपने काले शासन का ‘वो’ बोनट वाला सच न भूलें..
मनोज सिंह शुमाली, बांदा: बांदा के बीजेपी सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी इस समय प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बने हैं। इसकी वजह है दो दिन से बांदा में विधायक द्वारा एसडीएम (नरैनी) को थप्पड़ मारने की चर्चा है। हालांकि, इसकी न कोई लिखा-पढ़ी है और न ही कोई वीडियो या फोटो। लेकिन चर्चाओं में ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर बीजेपी पर टिप्पणी की है। इसके बाद बीजेपी विधायक द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सपा मुखिया पर बड़ा हमला बोला।
कहा-सत्ता पक्ष का विधायक हूं इसलिए नैरेटिव बना रहा विपक्ष
विधायक द्विवेदी ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपने काले शासन काल का बोनट वाला वो सच नहीं भूलना चाहिए। जिसमें सपाइयों ने राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर सीओ (पुलिस अधिकारी) को अपनी गाड़ी के बोनट पर शहर घुमाया था। बीजेपी विधायक ने कहा कि यह घटना ...