अलीगढ़ में AMU छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाला मार्च
समरनीति न्यूज, लखनऊ : इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के बर्बरतापूर्ण हमले के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इजरायल का। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए संकट की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़े होने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला है।
धार्मिक नारेबाजी भी की
साथ ही फिलिस्तीन को आजाद करने की मांग जैसी बातें भी कीं। रविवार देर शाम एएमयू के डक पॉन्ड से बाब-ए-सैयद तक यह पैदल मार्च निकाला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली का कहना है कि छात्रों ने पैदल मार्च निकाला है, लेकिन कोई भी ज्ञापन नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज में गंगा में डूबकर 5...
