कानपुर में अर्मापुर आर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका, एक इंजीनियर की मौत, तीन इंजीनियर्स समेत 8 गंभीर
समरनीति न्यूज, कानपुरः मंगलवार को कानपुर के अर्मापुर स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री में एक बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में एक सहायक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि 3 इंजीनियर समेत 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो इंजीनियर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इनको इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि धमाके की यह घटना मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास हुई। घटना का कारण एलएफजी टेस्टिंग के दौरान प्रेशर देने पर नाइट्रोजन सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। घटना के बाद आसपास के इलाके लोग भी आर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए। वहीं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी झुलसे हुए इंजीनियर्स और अन्य कर्मचारियों के बारे में जानकारी की।
टेस्टिंग के दौरान धमाके की बात आ रही सामने
बताया जाता है कि अर्मापुर आर्डिनेंस फैक्ट्री में एलएफजी गन की टेस्टिंग का काम चल रहा था। बताते हैं कि इ...
