Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: अमिताभ बच्चन शूटिंग में घायल

अमिताभ बच्चन शूटिंग में घायल, पसली में लगी चोट

अमिताभ बच्चन शूटिंग में घायल, पसली में लगी चोट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, एंटरटेनमेंट, भारत
मनोरंजन डेस्क : Amitabh Bachchan महानायक अभिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उनको पसली में चोट लगी है। यह चोट उस समय लगी, जब अभिताभ बच्चन 'प्रोजेक्ट के' फिल्म का एक एक्शन सीट शूट कर रहे थे। बिग बी हैदराबाद में फिल्म की शुटिंग कर रहे थे। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। शूटिंग बंद, घर लौटे बिग बी वहीं अभिनेता बिग बी हैदाराबाद में इलाज के बाद मुंबई अपने घर लौट गए हैं। सीनियर बच्चन ने ब्लॉग लिखकर खुद यह जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि उनको चोट लगी है। पसली में चोट आई है। दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी इंजरी हुई है। अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। फिलहाल वह आराम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें : अमिताभ की तबीयत पर धर्मेंद्र बोले, जल्द ठीक होगा मेरा भाई ये भी पढ़ें : Bollywood : कभी श्रीदेवी से राखी बंध...