 
            ‘नीतीश भाजपा के चुनावी दूल्हे’-अखिलेश यादव का केंद्र व यूपी सरकार पर तीखा हमला
            
समरनीति न्यूज, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी और केंद्र सरकार पर बड़ा तंज कसा। गाजीपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 'नीतीश कुमार भाजपा के चुनावी दूल्हे हैं', वे (भाजपा) चेहरों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार बदलाव मांग रहा है और तरक्की चाहता है।
सपा मुखिया ने ट्रंप का भी लिया नाम
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहता था। मगर भाजपा ने उन्हें चुनावी दूल्हा बना दिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज अमेरिका भी मोदी सरकार को आईना दिखा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP: ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ BJP पूर्व विधायक के बयान पर भड़की मायावती, कार्रवाई की मांग
वहां का राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री को किलर कह रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति से देश...        
        
    