Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: youth jumped from Ken river bridge in Banda

बांदा : केन नदी पुल से कूदा युवक, कूदने की बताई यह वजह..

बांदा : केन नदी पुल से कूदा युवक, कूदने की बताई यह वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक युवक ने केन नदी पर बने रेलवे पुल से छलांग लगा दी। अच्छी बात यह रही कि समय रहते वहां मौजूद नाविकों ने नदी से उसे बाहर निकाल लिया। आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। नदी में कूदने का युवक ने कारण भी बताया। उधर, मटौंध थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विनोद ने बताई यह वजह.. जानकारी के अनुसार मटौंध के मोहनपुरवा निवासी विनोद वर्मा (35) ने आज भूरागढ़ में बने रेलवे पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक शराब के नशे में था। नदी किनारे मौजूद सरवर निषाद नाम के नाविक ने नदी में कूदकर युवक को बचा लिया। ये भी पढ़ें : बांदा : देखते ही देखते ऐसे काल के गाल में समाए रजोल व वासुदेव.. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में जेल चौकी पुलिस के दो सिपाही मौके पर पह...