Monday, September 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youth injured in the accident in Banda dies

Banda: हादसे में घायल बाइक सवार ने दम तोड़ा

Banda: हादसे में घायल बाइक सवार ने दम तोड़ा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। यह हादसा बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेर्राव गांव के डिग्री कॉलेज के पास हुआ था। वहां कमासिन थाना क्षेत्र के कदोहर गांव के रहने वाले सुरेश (35) बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। उन्हें पहले बांदा जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज बांदा रेफर किया गया था। कमासिन के पास हुआ था हादसा वहां भी हालत में सुधान न होने पर कानपुर रेफर किया गया। परिजन कानपुर न ले जाकर कौशांबी ले गए थे। वहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों ने आज बबेरू पुलिस को सूचना दी। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे छोड़ गए हैं। परिवार में घटना से कोहराम मचा है। ये भी पढ़ें: यूपी: इन जिलों में बारिश के आसार, घने कोहरे की चपेट में लखनऊ समेत पूरा प्रदेश https://samarneetinews.com/cold-havoc-in-banda-condi...