Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: youth dies in collision between truck and bike

बांदा में दुर्घटना, खड़े ट्रक से टकराई बाइक-युवक की मौत

बांदा में दुर्घटना, खड़े ट्रक से टकराई बाइक-युवक की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बाइक सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई। बाइक चालक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव गांव के राघव (40) शुक्रवार को अपने बहनोई रविकरन को छोड़ने सैमरी गांव गए थे। बहनोई को छोड़कर घर लौटते समय हादसा रात को वापस लौटकर घर आ रहे थे। बताते हैं कि पचनेही गांव के पास बाइक आनियंत्रित होकर खडे़ ट्रक से जा टकराई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर तक वहीं घायल पड़े रहे। बाद में राहगीरों की https://www.youtube.com/watch?v=QW9jXrJEWjA नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई पूर्व प्रधान मेवालाल का कहना है कि मृतक राज मिस्त्री थे। ये भी पढ़ें : Banda : सेंट मैरी स्...