Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youth dies in accident-Injured brother referred to Kanpur

UP : बांदा में दशहरा मिलने गए युवक की हादसे में मौत, भाई कानपुर रेफर

UP : बांदा में दशहरा मिलने गए युवक की हादसे में मौत, भाई कानपुर रेफर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बाइक से अपने चचेरे भाई के साथ दशहरा मिलने जा रहा था। हादसे में भाई घायल हो गया। बताते हैं कि हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर जानकारी के अनुसार शहर के क्योटरा मोहल्ले के रहने वाले लखन सिंह के बेटे ललक (28) बीती रात अपने चचेरे भाई मुकेश (18) के साथ बाइक से दशहरा मिलने जा रहे थे। बताते हैं कि केन पथ पर 29 फरवरी को हुई थी मृतक की शादी सामने आ रहे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में ललक ने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई लव सिंह का https://samarneetinews.com/all-parties-are-one-in-quagmire-of-corruption-contracts-are-being...