Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youth dies due to snake bite in Banda

अंध विश्वास ने ली जान, बांदा में युवक को सांप ने काटा और परिजन..

अंध विश्वास ने ली जान, बांदा में युवक को सांप ने काटा और परिजन..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अंधविश्वास लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। शहर में एक युवक को सांप ने काट लिया। अंध विश्वास के चक्कर में पड़े परिजनों ने इलाज में देरी कर दी। ऐसे में युवक की सांसें थम गईं। https://samarneetinews.com/in-mahoba-girl-student-hanged-herself-over-issue-of-pan-masala/ जानकारी के अनुसार शहर के छाबी तालाब के रहने वाले रामबाबू (32) को बीती रात सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिजन उसे ओझा के पास ले गए। वहां सुधार न होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। https://samarneetinews.com/in-banda-bjp-leader-accused-of-gang-rape-and-murder-along-with-brother-akhilesh-yadavs-tweet-and-polices-swift-action-case-gained-momentum/...