Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youth dies after being hit by train

Banda : ट्रेन की चपेट में आकर शिवपूजन तो ट्रैक्टर से कुचलकर राजेंद्र की मौत

Banda : ट्रेन की चपेट में आकर शिवपूजन तो ट्रैक्टर से कुचलकर राजेंद्र की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटों में बांदा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव शिवपूजन (35) गुरुवार शाम रेलवे लाइन से पैदल डिंगवाही की ओर जा रहे थे। कोतवाली के रेउना से जुड़ा मामला पीछे से आई ट्रेन के चालक ने काफी हार्न बजाया, लेकिन वह सुन नहीं पाए। समय रहते न हटने से तेज धक्के से वह छिटक कर दूर गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आई। https://samarneetinews.com/banda-12th-girlstudent-hangs-herself-serious-allegations-on-schoolteacher/ बाद में उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई दानी प्रसाद का कहना है कि वह चार भाइयों में छोटे थे। बिसंडा के शिव गांव की दूसरी घटना उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव के राजेंद्र प्रसाद (22) ...
बांदा में मिला शव गोरखपुर के विजय का निकला, पढ़ें पूरी खबर..

बांदा में मिला शव गोरखपुर के विजय का निकला, पढ़ें पूरी खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : ट्रेन से कटकर हुई अज्ञात युवक की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बताते चलें कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने में जुटी थी। मृतक की पहचान गोरखपुर के महुलियापुरवा के विजय बहादुर (25) पुत्र दयानंद गौड़ के रूप में हुई है। तलाशते हुए बांदा पहुंचे परिजन मृतक के चाचा सरवन गौढ़ का कहना है कि विजय बहादुर पूना में रहकर काम करते थे। 19 तारीख को पूना से घर आने के लिए निकले थे। इसी बीच बांदा रेलवे स्टेशन पर उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जब वह घर नहीं पहुंचे तो ये भी पढ़ें : हमीरपुर : दुष्कर्म आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, गाल और दूसरे हिस्सों में काटकर की थी दरिंदगी परिजनों ने तलाश शुरू की। उन्हें तलाशते हुए परिजन बांदा पहुंचे। जीआरपी ने फोटो दिखाई तो परिजनों ...
BreakingNews : बांदा में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव, भाई ने कही यह बात..

BreakingNews : बांदा में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव, भाई ने कही यह बात..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक युवक का शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के असदेव गांव के आनंद (21) पुत्र कुबेर दो दिन पहले अपने फूफा के घर गए थे। बदौसा के तुर्रा गांव के पास का मामला वहां से देर शाम लौटे। इसके बाद उनका क्षत-विक्षत शव बदौसा के तुर्रा गांव स्थित रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। https://samarneetinews.com/female-cisf-jawan-slaps-actress-kangana-ranaut-at-chandigarh-airport/ मृतक के बड़े भाई रामफल वर्मा का कहना है कि बुधवार दोपहर उनकी अपने भाई से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने जल्द आने की बात कही थी। इसके बाद उनका शव मिलने की जानकारी...