Banda : ट्रेन की चपेट में आकर शिवपूजन तो ट्रैक्टर से कुचलकर राजेंद्र की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा : बीते 24 घंटों में बांदा में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव शिवपूजन (35) गुरुवार शाम रेलवे लाइन से पैदल डिंगवाही की ओर जा रहे थे।
कोतवाली के रेउना से जुड़ा मामला
पीछे से आई ट्रेन के चालक ने काफी हार्न बजाया, लेकिन वह सुन नहीं पाए। समय रहते न हटने से तेज धक्के से वह छिटक कर दूर गिरे। उनके सिर में गंभीर चोट आई।
https://samarneetinews.com/banda-12th-girlstudent-hangs-herself-serious-allegations-on-schoolteacher/
बाद में उनकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई दानी प्रसाद का कहना है कि वह चार भाइयों में छोटे थे।
बिसंडा के शिव गांव की दूसरी घटना
उधर, बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव के राजेंद्र प्रसाद (22) ...

