कानपुर: DM के सामने युवक ने छिड़का पेट्रोल, आत्मदाह का प्रयास-समाधान दिवस में हड़कंप..जांच शुरू
समरनीति न्यूज, कानपुर: संपूर्ण समाधान दिवस में आज हड़कंप मच गया। दरअसल, डीएम के सामने एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा। बाद में शांत कर उसकी समस्या सुनी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह पूरा प्रकरण कानपुर की नर्वल तहसील का है।
नर्वल तहसील में सुनवाई के दौरान मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, नर्वल तहसील में जिलाधिकारी आज संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई कर रहे थे। एक युवक अपनी समस्या बताने झोले में पेट्रोल से भरी बोतल भी लेकर पहुंचा। फिर रोते हुए न्याय न मिलने की बात कह अचानक पेट्रोल की बोतल खुद पर उड़ेल ली। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया।
पुलिस के कार्रवाई न करने से हताश था युवक
डीएम ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। डीएम ने पूरे मामले की जां...
