Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Youngman jumped into river after parking his car on bridge in Banda

UP : कार पुल पर खड़ी करके नदी में कूदा युवक, तलाश जारी..

UP : कार पुल पर खड़ी करके नदी में कूदा युवक, तलाश जारी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज हुए एक घटनाक्रम में एक युवक पुल पर अपनी कार खड़ी करके यमुना नदी में कूद गया। आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही गोताखोरों को नदी में उतारा और युवक की तलाश शुरू कराई। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि तलाश कराई जा रही है। गोताखोर नदी में युवक की तलाश में जुटे जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव के शिवप्रताप उर्फ शिवम पुत्र राकेश सिंह बुधवार सुबह करीब 7 बजे तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेदाघाट यमुना पुल पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पहले https://samarneetinews.com/banda-komal-dies-under-suspicious-circumstances-after-1year-of-lovemarriage/ मोबाइल पर किसी से बात करता रहा। बाद में फोन कार के अंदर रखकर खुद पुल से नदी में कूद गया। लोगों न...