Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Young man kidnapped in Banda-then left and ran away

UP: युवक का अपहरण-कार सवारों ने उठाया, पुलिस ने की घेराबंदी-फिर डेढ़ घंटे बाद..

UP: युवक का अपहरण-कार सवारों ने उठाया, पुलिस ने की घेराबंदी-फिर डेढ़ घंटे बाद..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक का आज बुधवार देर शाम कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। जबरन उसे खींचकर कार में बैठा लिया। उसके दोस्त का मोबाइल भी छीन ले गए। हड़बड़ाहट में कार सवारों ने एक युवक की बाइक को टक्कर मारते हुए उसे भी घायल कर दिया। हालांकि, बाद में युवक को मारपीटकर छोड़ भागे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित का डाक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। देर शाम की घटना-साथी का मोबाइल भी ले गए जानकारी के अनुसार, नरैनी के खरोच गांव के युवक सोमदत्त कुशवाहा बुधवार को अपने साथी शिवा के साथ नरैनी बाजार गए थे। लौटते समय अतर्रा मार्ग पर बंबा तालाब के पास शाम लगभग 7 बजे बाजार की ओर से एक कार आई। ये भी पढ़ें: यूपी में 15 IPS के तबादले, बांदा-सीतापुर-पीलीभीत समेत कई पुलिस कप्तान बदले क...