Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ‘You are Yadav what will you do after studying-go graze buffaloes’-Police investigation into matter proved these allegations to be false

UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..

UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक प्रिंसिपल ने कक्षा-7 के छात्र को बेरहमी से पीटते हुए जातिगत टिप्पणी की। छात्र ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसे पीटते हुए कहा कि 'तुम यादव हो, पढ़कर क्या करोंगे, जाकर भैंस चराओ।' दरअसल, प्रिंसिपल पढ़ाने नहीं आए तो बच्चे ने स्कूल की मैडम को पढ़ने के लिए बुला लिया। बताते हैं कि इसी बात को लेकर प्रिंसिपल भड़क गए। पुलिस बोली-प्रिंसिपल और शिक्षिका के बीच विवाद में मोहरे बन रहे बच्चे उधर, बांदा के एएसपी शिवराज का कहना है कि मामले प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच चली आ रही पुरानी तनातनी का है, जिसमें बच्चों को माध्यम बनाया जाता है। पुलिस ने आरोपों को झूठा करार दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव से जुड़ा मामला सुर्खियों में छाया जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र में लुकतरा ग...