Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Yadav storytellers’ heads were shaved and their noses were rubbed-Akhilesh Yadav issued warning in anger

UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी

UP: यादव कथावाचकों का सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई, भड़के अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में इटावा में यादव बिरादरी के कथा वाचकों की पिटाई, उनका सिर मुंडवाने और महिला के पैरों पर नाक रगड़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस घटना की निंदा करते हुए कथावाचकों को सम्मानित किया। कहा कि कुछ वर्चस्ववादी लोग कथावाचन में अपना एकाधिकार चाहते हैं। अखिलेश बोले, ..'तो PDA के लोगों से दान-चढ़ावा भी लेना बंद करें प्रभुत्ववादी' सपा मुखिया ने कहा कि इटावा में कथावाचक की पिटाई कांड इन्हीं प्रभुत्वशाली लोगों के कारण हुआ है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब सभी लोग भागवत कथा सुन सकते हैं, तो फिर सुना क्यों नहीं सकते? कहा कि सच्चे कृष्ण भक्तों को भागवत कथा कहने से रोका जाना बड़े ही अपमान की बात है। इस अपमान को कोई नहीं सहेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रभुत्ववादी लोग फिर ये भी घोषित करें कि पीडीए के लोगों का दान...