Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Women Welfare Corporation President KamlavatiSingh visited One Stop Centre in Banda

बांदा: अध्यक्षा कमलावती सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया अवलोकन-दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बांदा: अध्यक्षा कमलावती सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया अवलोकन-दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्षा कमलावती सिंह ने सखी वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गहिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं के समाधान को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नवजात बालिकाओं के जन्म पर काटा केक-बेबी केयर किट भी बांटी दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। अध्यक्षा श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं-बालिकाओं की काउंसलिंग कराएं। महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओं के जन्मदिवस पर केक काटकर बधाई दी। अध्यक्षा ने बेबी केयर किट का भी वितरण किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, मीनू सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीएमएस सुनीता सिंह आदि मौजूद रहीं। ये भी पढ़ें: दुखद: बांदा शहर में हादसा-कांस्टेबल की मौत, मिर्जापुर में थी तैनाती और हमीरपुर में..  https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebhas-action-stirred-up...