Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: women organized

बांदा में महिलाओं ने “करवा चौथ” से पूर्व किया रंगारंग कार्यक्रम

बांदा में महिलाओं ने “करवा चौथ” से पूर्व किया रंगारंग कार्यक्रम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : एक स्थानीय रेस्टोरेंट में महिला हार्पर क्लब ओल्ड की महिलाओं ने पवित्र त्योहार "करवा चौथ" पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम इस कारण से भी अनूठा था क्योकि इसमें पारंपरिक त्योहार में आधुनिक चलन का भी समावेश करने पर चर्चा व प्रयोग किए गए। ताकि नई पीढ़ी की नववधुएं भी अपनी प्राचीन परंपराओं व आस्थाओं से जुड़ी रह सकें। महिला हार्पर क्लब ओल्ड की महासचिव संतोष गुप्ता ओमर ने बड़ी बात कही। ये भी पढ़ें : Actress एली एवराम ने फिर इंटरनेट का बढ़ाया तापमान, Bold Photos शेयर कीं उन्होंने कहा कि अक्सर परिवारों में यह देखने में आ रहा है कि आधुनिक रंग-ढंग में पढ़ी-लिखी पीढ़ियां प्राचीन परंपराओं व त्योहारों में रूचि नहीं लेती हैं। कहा कि अगर त्योहार मना भी रही हैं तो उनमें आस्था कम और औपचारिकता ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए महिला हार्पर क्लब की सदस्यों ने करवा...