Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Woman killed after being hit by train in Banda identified

बांदा के कंचनपुरवा की सुक्खी गोस्वामी थीं ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला, ऐसे हुआ खुलासा..

बांदा के कंचनपुरवा की सुक्खी गोस्वामी थीं ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला, ऐसे हुआ खुलासा..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के क्योटरा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई थी। महिला के शव की पहचान कर ली गई है। दरअसल, मृतक महिला शहर के कंचनपुरवा की रहने वाली सुक्खी गोस्वामी थीं। परिवार के लोगों ने उनकी पहचान कर ली है। परिवार के लोगों को उनका शव सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुक्खी पत्नी सिद्धगोपाल का छोटा बेटा राजेंद्र किसी मामले में जेल चला गया था। उसी की जमानत को लेकर वह परेशान थीं। जमानत के लिए कचहरी जा रही थीं। रास्ते में रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें : Banda : जिसकी हत्या की सजा काटकर लौटा, उसी के भाई से पत्नी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह, पढ़िए पूरी खबर.. https://samarneetinews.com/big-disclosure-of-banda-police-wifes-illegal-relationship-with-his-brother-whose-murder-sentence-retur...