Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Woman dies after falling from bike in Banda

दर्दनाक : बांदा में बाइक से गिरी महिला की मौत, एक और घायल ने तोड़ा दम

दर्दनाक : बांदा में बाइक से गिरी महिला की मौत, एक और घायल ने तोड़ा दम

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के मथना खेड़ा की रहने वाली एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजाबाई (62) पत्नी पंचा सोमवार सुबह अपनी बहन की बहू गंगोत्री और पड़ोसी पप्पू के साथ बाइक से नरैनी रोड स्थित देव स्थान जा रही थीं। तभी नरैनी के पास बाइक चला रहे पप्पू ने उसपर से नियंत्रण खो दिया। राजाबाई बाइक से नीचे गिर पड़ीं। परिवार में 4 बेटियां, पति की पहले हो चुकी मौत उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मृतका के भांजे राजेश का कहना है कि उसके 4 बेटियां हैं। पति की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। अब उनका भी निधन हो गया। कमासिन में हुए हादसे में घायल ने भी तोड़ा दम उधर, दो बाइकों की टक्कर में घायल कमासिन थाना क्षेत्र के अंडौली गांव के संतोष (30) की घायल हालत में मौत हो गई। वह बीते रविवार शाम को हादसे में घायल...