
UP: महिला ने खुद को आग लगाई-युवक ने खाया जहर, दोनों की मौत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में एक महिला ने खुद को आग लगाकर तो युवक ने जहर खाकर जान दे दी। एक घटना शहर के खाईंपार मुहल्ले की है। वहीं दूसरी घटना, नरैनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, शहर के खाईंपार मुहल्ले के रहने वाले शमशाद की पत्नी रन्नो (35) ने खुद को आग लगा ली।
पति ने बताई यह बात
पति का कहना है कि बीती रात वह सो रहे थे। तभी पत्नी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। उनका कहना है कि पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी। पहले भी खुद को जलाने का प्रयास कर चुकी थी। इलाज भी चल रहा था। परिवार के लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मुकेरा में दूसरी घटना
उधर, एक अन्य घटना में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव के केशव प्रसाद अवस्थी (28) पुत्र रामहेत अवस्थी ने जहर खा लिया। मेडिकल काल...