Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Wife commits suicide after quarrel with husband over mobile in Banda

Banda: पति-पत्नी में मोबाइल पर हुआ झगड़ा…एक ने दी जान

Banda: पति-पत्नी में मोबाइल पर हुआ झगड़ा…एक ने दी जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: एक मामूली सी बात पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने मोबाइल पर कुछ ऐसा कहा कि पत्नी ने जहर खाकर जीवन समाप्त कर लिया। अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि, कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। गुजरात में काम करता है पति जानकारी के अनुसार, बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के गुढ़ाकला गांव के मजरा टिकरापुरवा के राजा बाबू की पत्नी रोशनी (28) ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि बुधवार को नए साल में रोशनी अपने देवर के साथ कालिंजर किला घूमने गई थीं। पति को इस बात की जानकारी हुई, तो फोन पर दोनों में झगड़ा हो गया। मेला देखने के बाद घर लौटी https://samarneetinews.com/married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-banda-city/ रोशनी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़...