Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: When car driver ran away with bride during farewell-family was shocked this is how matter was resolved

..जब विदाई के बीच दुल्हन को ले भागा कार चालक-घर वालों के उड़े होश..ऐसे सुलझा मामला

..जब विदाई के बीच दुल्हन को ले भागा कार चालक-घर वालों के उड़े होश..ऐसे सुलझा मामला

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिंदकी के जाफरगंज क्षेत्र में रविवार को आई बारात में दूल्हे की कार चला रहा चालक नशे में था। बताते हैं कि बारातियों ने उसे धुन डाला। रात की पिटाई की खुन्नस चालक के दिमाग में भरी रही। कार चालक रातभर दिमाग में भरे रहा खुन्नस बताया जाता है कि सुबह जब विदाई की रस्म शुरू हुई तो दुल्हन के बैठते ही चालक ने कार तेज रफ्तार में दौड़ा दी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं रुका। वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग हैरान रह गए। ये भी पढ़ें: UP: सुहागरात में दुल्हन ने मांगी बीयर और गांजा! दूल्हे के होश उड़े कुछ लोगों ने दुल्हन लेकर भाग रहे कार चालक का बाइक से पीछा किया। फिर लगभग एक किमी दूर जाकर कार को घेरकर रोका। इसके बाद कार से दुल्हन को बरामद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को ...