Monday, November 24सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Weather alert: Dense fog alert in these areas of UP-zero visibility in many districts

मौसम अलर्ट: आज से यूपी के इन क्षेत्रों में छाएगा घना कोहरा-कई जिलों में दृश्यता शून्य तक..

मौसम अलर्ट: आज से यूपी के इन क्षेत्रों में छाएगा घना कोहरा-कई जिलों में दृश्यता शून्य तक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
सुभाष, लखनऊ: मौसम विभाग ने कोहरे और सर्दी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई के जिलों में सोमवार से घना कोहरा छाएगा। साथ ही यूपी में उत्तरी-पश्चिमी ठंडी पछुआ हवाओं से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम में लगातार ठंड बढ़ेगी। आने वाले दिनों में मौसम और सर्द होगा। सोमवार से पश्चिमी यूपी और तराई क्षेत्र में छाएगा कोहरा मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में सहारनपुर से बरेली तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तराई इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में भी सुबह कोहरा हल्के से मध्यम स्तर तक रहेगा। बरेली में दृश्यता शून्य पहुंची-कानपुर और मुरादाबाद भी.. बताते चलें कि आज रविवार को कोहरे के कारण बरेली में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। मौसम विभाग का कहना है कि मुरादाबाद में 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें: Luckno...