Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Wave of mourning has erupted following death of policeman stationed in Banda

बांदा में तैनात पुलिसकर्मी का निधन-महकमे में शोक की लहर

बांदा में तैनात पुलिसकर्मी का निधन-महकमे में शोक की लहर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में तैनात आरक्षी अनिल कुमार रैकवार का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह मूलरूप से झांसी के सिपरी बाजार क्षेत्र के नंदनपुरा के रहने वाले थे। आज सुबह इलाज के दौरान उनका निधन होने की खबर आई। बताते हैं कि उन्हें कैंसर की बीमारी थी। झांसी में उनका इलाज चल रहा था। यह जानकारी बांदा पुलिस मीडिया सेल की ओर से दी गई है। उनके निधन से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वह अभियोजन कार्यालय में कार्यरत थे। 2016 में वह पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। ये भी पढ़ें: UP: 5 हजार रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार-एंटी करप्‍शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप https://samarneetinews.com/in-banda-womenpolice-organised-scooty-rally-under-missionshakti5/ https://samarneetinews.com/up-governments-big-decision-ban-on-caste-based-rallies/ https://samarneetinews.com/murder-in-kanpur-deadbody...