
बांदा : निरीक्षण भवन का लोकार्पण, जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद बोले..
समरनीति न्यूज, बांदा : जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने आज तिंदवारी में सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह का पुनरुद्धार होने के बाद लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधिवत पूजन हुआ। इसके बाद राज्यमंत्री निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि इस निरीक्षण भवन के पुनरुद्धार से आने वाले दिनों में केन-बेतवा परियोजना और विभागीय परियोजनाओं की बैठकें सुचारू रूप से हो सकेंगी।
बताते हैं कि निरीक्षण गृह का निर्माण करीब 1910 में हुआ था। इसके बाद से यह काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में था। केन नहर प्रखंड (बांदा) द्वारा पुनरुद्धार कार्य संपन्न कराया गया है। इसके बाद क्षेत्रीय सिंचाई विकास के कार्यों को ज्यादा गति मिल सकेगी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय पार्टी नेता और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : चित्रकूट : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, कांग्रेस-सपा क...