Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Voting on 14 seats of UP in fifth phase

यूपी की 14 सीटों पर कुल मतदान 57.98%, बाराबंकी में सबसे ज्यादा

यूपी की 14 सीटों पर कुल मतदान 57.98%, बाराबंकी में सबसे ज्यादा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की सभी 14 लोकसभा सीटों पर आज पांचवें चरण का मतदान हुआ। इन सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 57.98% वोटिंग हुई। बाराबंकी में सबसे ज्यादा 66.89% तथा गोंडा में सबसे कम 50.88% वोट डाले गए। लखनऊ में भी घरों से कम निकले लोग वहीं राजधानी लखनऊ में 52.23% मतदान रहा। लखनऊ से सटे मोहनलालगंज में 62.72%, रायबरेली में 58.04%, अमेठी में 54.40%, जालौन में 56.15% मतदान हुआ। बांदा में 59.68% व हमीरपुर में 60.56% इसी तरह झांसी में 63.70%, हमीरपुर में 60.56%, बांदा में 59.68%, फतेहपुर में 57.5%, कौशांबी में 52.79% मतदान हुआ। वहीं फैजाबाद में 59.10%, कैसरगंज में 55.68% और गोंडा में 51.64% वोट डाले गए। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 52.45% वोट पड़े हैं। ये भी पढ़ें : Banda Election 2024 : सुबह 11 बजे तक 29% वोटिंग, वहीं जिले में इतने प्रतिशत पड़े वोट.. https://...