Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Viewers should not become a part of sin by watching Adipurush film

अयोध्या के संतो की अपील, ‘आदिपुरुष’ फिल्म देखकर पाप के भागीदार न बनें..

अयोध्या के संतो की अपील, ‘आदिपुरुष’ फिल्म देखकर पाप के भागीदार न बनें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, अयोध्या : श्रीरामकथा पर आधारित प्रभास व कृति सेनन अभिनीत एक बेहूदा किस्म से चित्रित फिल्म आदिपुरुष के विवादित संवादों को लेकर सभी आहत है। मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखित फिल्म आदिपुरुष को लेकर अयोध्या के साधु-संतों में भी खासी नाराजगी है। संतों ने इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई है। फिल्म पर रोक लगाने की उठाई मांग मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि यदि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान होता रहा तो मजबूर होकर हम सड़कों पर उतरेंगे। संतों ने कहा कि फिल्म देखकर खून खौलने लगता है। महंत कमलनयन ने दर्शकों से अपील की है कि इस फिल्म को देखर पाप के भागीदार न बनें। ये भी पढ़ें : UP : बीजेपी सांसद बृजभूषण बोले, मैंने मुसलमानों का इतिहास खोजा, बवाल-पथराव https://samarneetinews.com/adipurush-film-banned-in-nepal-ruckus-in-india/...