
Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखीमपुर खीरी में सहकारिता बैंक में नौकरियां रेवड़ी की तरह बांटी गईं। या यूं कह लीजिए सहकारिता की ये नौकरियां खानदानी दावत बनकर रह गईं। सरकार की काफी किरकिरी हुई है। विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया। सूत्रों की माने तो लखीमपुर खीरी की तरह बुंदेलखंड के झांसी और चित्रकूटधाम मंडल में भी सहकारिता भर्ती घोटाले की तैयारी चल है। सूत्र बताते हैं कि अंदरखाने भर्ती का पूरा तानाबाना बुना जा रहा है।
खानदानी दावत बन गई खीरी जिले में सहकारिता भर्ती
दरअसल, खीरी में 27 पदों पर हुई सहकारिता बैंक भर्ती में 15 ठाकुर और 4 ब्राह्मणों को नौकरी दी गईं। बाकी 8 में पूरा पीडीए सिमट कर रह गया। बताते हैं कि भर्ती होने वालों में ज्यादातर मंत्रियों-विधायकों के रिश्तेदार रहे। इस भर्ती घोटाले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष ने सरकार को घेरा।
झांसी-चित्रकूट के पदाधिकारियों की ...