Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Uttar Pradesh 6 dolphins found in Lucknow-forest department rescued and released in Ghaghra

लखनऊ में 6 डॉल्फिन मिलीं, वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर घाघरा में छोड़ा

लखनऊ में 6 डॉल्फिन मिलीं, वन विभाग ने रेस्‍क्‍यू कर घाघरा में छोड़ा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज इंदिरा नहर में 6 डॉल्फिन पकड़ी गईं। शारदा सहायक इंदिरा नहर में लोगों ने डॉल्फिन देखीं तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने तुरंत ही वहां पहुंचकर 6 डॉल्फिन को पांच चरणों में रेस्कूय किया। लगभग 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में 2 बच्चे और 4 मादा डॉल्फिनों को सकुशल इंदिरा नहर (शारदा सहायक) से निकाला गया। दो बच्चे- 4 मादा डॉल्फिन का सुरक्षित रेस्कूय वन विभाग के अधिकारियों की माने तो नहर में पानी कम होने की वजह से उनके जीवन को भारी खतरा था। हालांकि, रेस्क्यू के बाद सभी डॉल्फिन को सुरक्षित बचाकर उन्हें घाघरा नदी बैराज में छोड़ दिया गया है। कम पानी में था डाॅल्फिन की जान को खतरा डीएफओ सुधांशु पांडेय का कहना है कि मोहनलालगंज के अचलीखेड़ा बैराज में पानी कम था। डॉल्फिन आने की जानकारी मिली। वन विभाग की टीम ने सुबह 4 बजे रेस्क्यू शुरू किया। ...