यूपी: एनकाउंटर में ढेर हुआ ‘वाकिफ’, काफी लंबा था आपराधिक इतिहास
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के आजमगढ़ में देर रात एसटीएफ ने रौनापार क्षेत्र में ईनामी बदमाश वाकिफ को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश पर 50 हजार रुपए का ईनाम था। आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज गांव के वाकिफ का लंबा आपराधिक इतिहास था। बताते हैं कि अब वह पूर्वांचल में अपना सिक्का जमाने की फिराक में लगा था। पुलिस और एसटीएफ उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। हर बार वह धोखा देकर भाग निकलता था।
ये भी पढ़ें: यूपी: ललितपुर जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर निलंबित-डिप्टी जेलर सस्पेंड
https://samarneetinews.com/bumper-voting-in-bihar-what-message-is-it-sending-64-66-voting-in-first-phase/
https://samarneetinews.com/up-in-lalitpur-jail-mobilephone-found-with-prisoner-jailer-and-deputyjailer-suspended/
https://samarneetinews.com/bignews-up-six-devotees-killed-hit-by-tr...
