UP: विजय हजारे ट्राफी मैच के लिए यूपी टीम घोषित, रिंकू सिंह बने कप्तान-मैच शेड्यूल भी तय
समरनीति न्यूज, कानपुर: विजय हजारे ट्राफी के लिए यूपी क्रिकेट टीम घोषित हो गई है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आज शनिवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एक दिवसीय वाली विजय हजारे ट्राफी के लिए बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। उप्र की क्रिकेट टीम 24 दिसंबर को राजकोट में हैदराबाद के साथ मुकाबले में शुरुआत करेगी।
यूपी टीम में ये खिलाड़ी शामिल..
कप्तान रिंकू सिंह (अलीगढ़), रितुराज शर्मा, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी और विनीत पनवार (मेरठ), आराध्य यादव, अभिषेक गोस्वामी, वैभव चौधरी और स्वास्तिक चिकारा (गाजियाबाद), प्रशांतवीर और कुनाल त्यागी (सहारनपुर), विप्रराज निगम और जीशान अंसारी (लखनऊ), आदर्श सिंह (कानपुर), आर्यन जुयाल (मुरादाबाद), ध्रुव चंद्र जुरेल (आगरा), कार्तिक त्यागी (हापुड़), कार्तिक यादव (फतेहपुर)।
यह है यूपी टीम का शेड्यूल
24 दिसंबर को उप्र बनाम हैदराबाद।
26...
