UP: किराये के घर में सेक्स रैकेट-जस्ट डाॅयल से आते ग्राहक, 4 युवतियां-3 युवक गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। किराये के घर में चल रहे देह व्यापार के इस गंदे धंधे के लिए ग्राहकों को जस्ट डाॅयल के जरिए बुलाया जाता था। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की है। बताते हैं कि सेक्स रैकेट का संचालन आरती नाम की महिला कर रही थी, जो कि फरार है।
देहरादून की आरती, पुलिस को तलाश
पुलिस संचालिका की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, देहरादून की रहने वाली महिला आरती ने नया मुरादाबाद के सेक्टर सात में 20 हजार प्रति माह पर किराये पर मकान लिया। फिर मकान मालिक के साथ सेक्स रैकेट चलाना शुरू कर दिया। जस्ट डाॅयल के जरिए दोनों ग्राहकों को बुलाते थे। पूरी डील आरती ही करती थी।
कई मोबाइल-हजारों की नकदी, आपत्तिजनक सामान..
इसके बदले उसे प्रति ग्राहक 1000 रुपए मिलते थे। चा...
