Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: UP: Pinky Sharma immersed in devotion-marries Kanha in Badaun

पढ़िए! कौन है यह युवती, जो कान्हा संग ब्याह रचाकर भक्ति समर्पण का नया उदाहरण बनीं

पढ़िए! कौन है यह युवती, जो कान्हा संग ब्याह रचाकर भक्ति समर्पण का नया उदाहरण बनीं

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में 28 साल की पिंकी शर्मा भक्ति और आस्था का अनूठा उदाहरण बन गईं हैं। पिंकी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को अपना जीवनसाथी चुना है और विवाह रचाया है। पोस्ट ग्रेजुएट पिंकी शर्मा की अनोखी शादी भगवान कान्हा के साथ शनिवार को हुई और रविवार को उनकी विदाई हुई। इस अनोखी शादी में पूरे गांव ने हिस्सा लिया। बेटी की खुशी के लिए परिवार ने भी पूरी कराईं सभी रस्में गांव के लोग विवाह समारोह में घराती बने तो पिंकी के जीजा इंद्रेश शर्मा बाराती की भूमिका में रहे। खास बात यह है कि पिंकी के परिवार ने भी बेटी की खुशी और भगवान के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए सभी पारंपरिक रस्में खुशी-खुशी पूरी कराईं। भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर लिए सात फेरे उधर, विवाह की रस्मों के दौरान वधू पिंकी ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे पूरे ...