हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा सरकारी संस्थानों में लगातार समयबद्धता को लेकर जोर दे रही हैं। वहीं दूसरी ओर अधिनस्थों का हाल 'हम नहीं सुधरेंगे' वाला है। सख्ती के बावजूद नीचले स्तर के अधिकारी और कमर्चारी अनुशासनहीनता से बाज नहीं आ रहे हैं। आज डीएम के औचक निरीक्षण में कर्मचारियों की तो बात ही छोड़िए, खुद जिलास्तर के 11 बड़े अधिकारी ड्यूटी से गायब मिले।
विकास भवन में 11 अधिकारी और 35 कर्मचारी मिले गैरहाजिर
जानकारी के अनुसार, सुबह 10:10 बजे डीएम श्रीमती रीभा ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि 11 बड़े अधिकारी गैरहाजिर मिले।
एक-एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब
जब अधिकारी नहीं होंगे तो भला कर्मचारी कैसे मिलेंगे। उनके अधिनस्थ 35 कर्मचारी भी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। जिलाधिकारी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी गैरहाजिर अधिकारियों...









